सूचना बनवसा सीएसडी में माह अप्रैल की लिकर 25 अप्रैल से आरम्भ होने की संभावना है। माह अप्रैल से लिकर वितरण self service [स्वयम सेवा ] प्रणाली से होगी । लिकर उपलब्धता के अनुसार लिमिट से वितरित होगी । कार्डधारकों से अनुरोध है कि टोकन बुकिंग करके ही कैंटीन में प्रवेश करें। स्थानीय सेवारत एवं अवकाश पर आये सैनिक जो किसी कारण से बुकिंग नहीं कर पाये हों उन्हें दोपहर 2 बजे से कैंटीन समयावधि में लिकर वितरित की जायेगी ।
कार्ड धारकों को या स्थानीय मुख्यालय द्वारा चिकित्सकीय कारणों से अधिकृत वास्तविक उतराधिकारी को ही कैंटीन में प्रवेश दिया जाएगा। बीर नारियों को व्यकितगत उपस्थिति पर विना टोकन प्राथमिकता के आधार पर कैंटीन में प्रवेश दिया जाएगा।
टोकन पर दिए गए समय से ही केन्टीन मे प्रवेश करें।
नोट कैंटीन में प्रवेश मास्क के साथ ही होगा।
बनवसा सीएसडी हैल्पलाइन नम्बर केवल कार्यालय अवधि में 9719249112